कलेक्टर, एसपी की भावनाओं के अनुरूप आपराधिक गतिविधियों को रोकने जनजागृति पैदा कर रही है महिला कमांडो
सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए मातृशक्तियों का सामने आना है शुभ संकेत-: विजय मोटवानी
धमतरी। शहर के पांच वार्डो में कलेक्टर नम्रता गांधी एवं एसपी आंजनेय वाष्र्णेय के पहल पर गठित की गई महिला कमांडो के सामाजिक बुराइयों को दूर कर जन जागृति पैदा करने की शुरुआत पिछले 10 दिनों से गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में हो चुकी है अब सिटी बजाते ही लोग यह समझ जाते हैं कि अपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु महिलाओं का एक सार्थक प्रयास पुलिस प्रशासन की पहल पर प्रारंभ हो गया है जिसके लिए उनका पूरा-पूरा सहयोग आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी द्वारा किया जा रहा है एक चर्चा में श्री मोटवानी ने कहा है कि शहर में एक महत्वपूर्ण समस्या के रूप में अपराध आम जनमानस के चिंता का विषय बन चुका है इसके रोकथाम के लिए यदि महिलाएं आगे जाकर जन जागृति पैदा करती है तो वह समाज के लिए एक शुभ संकेत है इसके साथ ही अवैध नशाखोरी पर भी गली मोहल्ले में लगाम करने के लिए महिला कमांडो की भूमिका महत्वपूर्ण सिद्ध हो रही है जिसके लिए वह हर संभव सहयोग प्रदान करने हमेशा तत्पर रहेंगे।