युवा ले शहीद मींधु कुम्हार के जीवन से प्रेरणा -उमेश साहू
धमतरी। भाजपा गंगरेल मंडल के अध्यक्ष उमेश साहू ने जिला भाजपा संगठन के निर्देशन में संगठन कार्यक्रम क्रांतिकारी वीर शहीदों के मूर्तियों की साफ-सफाई के साथ उनके सम्मान में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बिंद्रानवागांव में स्थित शहीद मींधू कुम्हार के स्मारक पर जाकर किया। सबसे पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं और गांव के मातृ शक्तियों ने भी मिलकर स्मारक के आसपास और मूर्ति को भी धोकर स्वच्छता का कार्यक्रम संपन्न किया। कार्यक्रम में सुशांतकांत पिल्लेवार के द्वारा मींधू कुम्हार के जीवन पर प्रकाश डाला गया। पश्चात मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने बताया कि आज के युवा वर्ग को शहीद मींधू कुम्हार के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है जिन्होंने खेलने की उम्र में देश की आजादी और जंगल क्षेत्र में सदियों से रह रहे क्षेत्र वासियों के अधिकार के लिए आंदोलन में कूद पड़े और उस आंदोलन में वह शहीद भी हुए।
इस कार्यक्रम में संचालन महामंत्री नरेश यादव किया और आभार रूपाली ध्रुव और नोकेश्वर साहू के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अजय गार्डिया ,कीर्तन साहू, लक्ष्मी नारायण यादव, टिकेश्वर देवांगन, उमेश महाजन, राजाराम साहू ,मुकेश यादव ,सुशांत कांत पिल्लेवार, महामंत्री चंद्रहास जैन,जितेंद्र सिन्हा,शैलेश मंडावी, नसीब जैन और कई मातृ शक्तियों ने भी भाग लिया।