सेजेस आमदी में नपं अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई शाला प्रबंधन समिति की बैठक
हर्षोउल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाने लिया गया निर्णय
धमतरी। शनिवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भवन में स्वतंत्रता दिवस मनाने संबंधी बैठक विद्यालय भवन में नवनिर्मित शाला प्रबंधन एवं विकास सिमिति, अध्यक्ष न.पं. आमदी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में हुई जिसमे शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा मनाने पर चर्चा की गई एवं प्राचार्य द्वारा विद्यालयीन गतिविधियो की जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम में हेमन्त माला, अध्यक्ष न.पं. आमदी, श्रीमती ज्योति साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास सिमिति, न. प. उपाध्यक्षश तेजराम साहू, प्राचार्य के. के. साहू सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद देवांगन, मिलवन्त साहू, अनुज साहू, बाबूलाल पटेल सुरेश साहू, नेमसिंग, श्रीमती निर्मला साइ श्रीमती निर्मला कोसरिया समिति के अन्य सदस्य एवं शिक्षक शिक्षिका ये उपस्थित थे.अध्यक्ष न.पं. आमदी हेमंत माला द्वारा सेजेस आमदी मे नवनियुक्त अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के मनोनीत अध्यक्ष एवं सदस्यो को बधाई दिया ।