भूपेश सरकार से जनता है त्रस्त सत्ता परिवर्तन के लिए निकाली जा रही जनजागरण यात्रा
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय चन्द्राकर पत्रकारों से की चर्चा, राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
धमतरी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा की। उन्होने बताया कि राज्य के कांग्रेस सरकार को बदलने भाजपा द्वारा जनजागरण यात्रा निकाली जा रही है। 22 सितंबर को यह यात्रा पाटन से सिलघट पहूंचेगी। जहां भव्य स्वागत होगा। रामलीला मैदान में सभा के उपरांत ग्राम देमार पहुंचेगी। फिर भखारा के उन्होने बताया कि परिवर्तन यात्रा का देमार में बाइक रैली से स्वागत किया जाएगा। यह रैली पुरानी मंडी धमतरी पहुंचेगी। जहां सभा उपरांत शहर में रोड़ शो आयोजित है, जो शहर के मुख्य मार्गो से होते दानीटोला चौक से कुकरेल पहुंचेगी। इसके बाद नगरी में सभा उपरांत सिहावा में विश्राम होगा। दूसरे दिन 23 सितंबर को घठुला, उमरगांव, सांकरा में रोड शो होगा। परिवर्तन यात्रा का समापन बिलासपुर में बड़े सभा के साथ होगी। इसमें पीएम नरेन्द्र मोदी के आने की संभावना है। परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री चंद्राकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि नरवा गरवा, घुरवा बाड़ी योजना के तहत गोबर एवं गौमूत्र खरीदी में भी कांग्रेस ने जमकर घपलेबाजी की है। कांग्रेस में हर दो घर को छोड़कर टिकिट मांगने वाले है। जबकि भाजपा में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। उन्होने चुटकी लेते हुए कांग्रेस के एक पूर्व विधायक की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे धमतरी आ गये है। और वे पांच साल का हिसाब अपने अंदाज में लेगें। ऐसे में हिसाब देने वालो को चाहिए कि अपनी पीठ में तेल लगाकर रखे। कांग्रेस के 58 महीने के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में सिर्फ लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार, तस्करी के ही कार्य हुए है। इसलिए कांग्रेस सरकार के पास गिनाने के लिए कोई उपल?िब्ध नहीं है। क्योकि राज्य के भूपेश सरकार ने ऐसा कोई क्षेत्र नही छोड़ा जिसे लूटा न हो। और तो और तेंदूपत्ता संग्राहको के लिए चल रही कई योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने रोक लगा दिया। शराब की कमीशन खोरी में बड़े घोटाले के अलावा भूपेश सरकार के संरक्षण में प्रदेश भर में सट्टा का कारोबार चलने का आरोप लगाया। श्री चंद्राकर ने बताया कि रेत खदान वर्तमान में नियमत: बंद है। लेकिन अवैध रुप से उत्खनन जारी है। प्रेस कान्फ्रेस में विधायक रंजना साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष शशिपवार, पूर्व जिलाध्यक्ष रामू रोहरा, जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, उपाध्यक्ष बीथिका विश्वास, युवा नेता चेतन हिन्दुजा, अभिषेक शर्मा, कार्यालय प्रभारी राजेश गोलछा, नवीन सांखला सहित अन्य मौजूद थे।