Uncategorized
प्राण प्रतिष्ठा में सर्वधर्म समभाव की दिखाई दी झलक
आमजनमानस की खुशहाली व शहर का विकास ही है सच्चा उत्सव-: सरिता असाई
धमतरी । अयोध्या में जैसे ही प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई पूरे देश में होली दिवाली सहित अनेक उत्सव एक साथ मानने लगे शहर में भी सर्वधर्म समभाव के मिसाल पेश करते हुए सभी ने इस महान कार्य में अपना योगदान दिया नगर निगम कार्यालय में रिसाई पारा पश्चिम की पार्षद सरिता असाई द्वारा द्वारा अपने हाथों से दीपक जलाकर रोशन करते हुए यहां संदेश दिए कि नगर निगम के माध्यम से शहर के विकास कार्यों को आगे बढ़कर वास्तव में खुशहाली एवं शहर में रौनक का प्रादुर्भाव करेंगे।