तीन अवैध शराब विक्रेताओं को मगरलोड पुलिस ने किया गिरफ्तार, 35 पौवा, 8.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
धमतरी। मगरलोड पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत ग्राम चारभाठा के मोड़ के पास बीरसिंग के सायकल स्टोर्स के पीछे अवैध रूप से देशी मदिरा मशाला शराब बिकी करते आरोपी पवन कुमार महानदं पिता स्व. राजेन्द्र महानदं 24 वर्ष निवासी चारभाठा को रेड कार्यवाही कर पकडे आरोपी के कब्जा से समक्ष गवाहो के 35 पौवा देशी मदिरा मशाला किमती 3850 रूपये एवं बिकी रकम 600 रूपये को जप्त किया गया। ग्राम मारागांव जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को अपने घर के पीछे बाडी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिकी करते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम यशवंत कुमार कमार पिता बिसंभर कमार 41 वर्ष निवासी मारागांव थाना मगरलोड का रहने वाला बताया जिसका गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर यशवंत कुमार कमार के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक जरिकेन 5 लिटर वाला डिब्बा जिसमे करीबन 4.5 लिटर महुआ फूल से निर्मित कच्ची महुआ शराब भरा हुआ किमती करीबन 800/- रूपये एवं बिक्री रकम 250/- रूपये मिला। मारागांव अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते काजु राम कमार पिता शिव कमार 30 वर्ष निवासी मारागांव थाना मगरलोड का रहने वाला बताया। कब्जे से 4 लिटर महुआ शराब कीमती 750 रूपये एवं बिक्री रकम 220/- रूपये मिला। आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, सउनि0अजय बनारसी, प्रआर0दीनू मारकंडे, आर.मनोहर गायकवाड़, मआर. सीता ध्रुव का योगदान रहा।