राजपूत क्षत्रिय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन
धमतरी। राजपूत क्षत्रिय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन बीते दिनों राजपूत क्षत्रिय भवन इतवारी बाजार धमतरी में किया गया। विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि पवार, सभापति राजेश ठाकुर, यदुनंदन सिंह वर्मा थे। अध्यक्षता नवीन राजपूत दुर्ग ने की। आयोजन समिति के संचालक मंडल में हनुमान सिंह वर्मा, खुमान सिंह ठाकुर, अवधेश प्रताप सिंह, अरुण सिंह, अर्पित सिंह, विनय सिंह, रामभुवन सिंह ठाकुर, योगेंद्र राजपूत, जितेंद्र सिंह गौर इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस आयोजन में 56 युवक एवं युवती का पंजीयन हुआ था जिसमें विभिन्न जिलों से राजपूत क्षत्रिय अपने परिवारजनों के साथ उपस्थित हुए। कार्यक्रम महाराणा प्रताप के चलचित्र पर माल्यार्पण पूजा पाठ से प्रारंभ हुआ। विशिष्ट अतिथियों द्वारा राजपूत क्षत्रिय समाज के उत्थान प्रगति एवं एकता तथा युवक-युवती के विवाह के संबंध में प्रेरणादायीं विचार रखे गए। दोपहर पश्चात विभिन्न जिलों से आए परिवार वालों ने आपस में विचार विमर्श एवं विवाह के संबंध में विस्तृत चर्चा की। नवीन राजपूत द्वारा आभार व्यक्त किया गया।