स्काउटिंग हमें हृदय की विराटता एवं सामूहिकता के नेतृत्व को आगे बढऩे का अवसर प्रदान करता है – चेतन हिन्दूजा
स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ के कार्यकारिणी की हुई बैठक
धमतरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी द्वारा डीईओ टीआर जगदल्ले के निर्देशन, लक्ष्मण राव मगर कार्यालय आयुक्त के मार्गदर्शन, चेतन हिंदुजा जिला मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता, गणेश प्रसाद साहू जिला अध्यक्ष व भगत यादव जिला कोषाध्यक्ष की उपस्थिति में कार्यकारिणी की बैठक हुई। डीके साहू जिला सचिव ने नियमों की जानकारी दी। जिला मुख्य आयुक्त के मार्गदर्शन में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में कृष्णाराम साहू, गजानंद साहू, जितेन्द्र साहू, वनिता मगर, डोलेश्वरी साहू, यशोदा सोनकर, नम्रता पाठक जिला आयुक्त गाइड, जीवनलाल साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, शशि बंसोर जिला आयुक्त गाइड, शैलेष बाजपेयी आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, धनराज लुनिया, सीमा चौबे यंग लीडर, भारतलाल साहू, राजेश तिवारी, हनुमान वर्मा प्रशिक्षण सलाहकार स्काउट, अनिता गौर, ललिता पटेल, रजनी जगताप प्रशिक्षण सलाहकार गाइड, हिरेन्द्र साहू मीडिया प्रभारी का मनोनयन किया गया। विशेष आमंत्रित सदस्य में डॉ अनंत दीक्षित, एआर थीटे, बी मैथ्यू, हिरेंद्र साहू, देवनाथ साहू, एलपी गोस्वामी, हरीश देवांगन, वीरेंद्र कुमार सिंन्हा को शामिल किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 29 सितंबर रविवार को डीपीएस धमतरी में आयोजित होगा। चेतन हिंदुजा जिला मुख्य आयुक्त ने कहा कि हम सभी को अपने अधिकार से ज्यादा कर्तव्य का बोध होना चाहिए। स्काउटिंग हमें सार्वजनिक जीवन जीना सिखाता है जिससे जीवन में ऊंचाइयां प्राप्त होती है। स्काउटिंग हमें हृदय की विराटता एवं सामूहिकता के नेतृत्व को आगे बढऩे का अवसर प्रदान करता है। गणेश प्रसाद साहू जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्काउटिंग जीवन के साथ-साथ सामाजिक समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण करती है। इस अवसर पर कृष्णाराम साहू, गजानंद साहू, जितेन्द्र साहू, वनिता मगर, डोलेश्वरी साहू, यशोदा सोनकर उपाध्यक्ष, शैलेष बाजपेयी, हिरेन्द्र साहू आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, हीना भेसले संयुक्त जिला सचिव, जीवन लाल साहू, भारत लाल साहू वरिष्ठ स्काउटर, नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट, मंजूषा साहू डीओसी गाइड, हिरेन्द्र साहू आदि उपस्थित रहे।