Uncategorized
प्रदेश के सियान संग धमतरी के युवा मितानो ने किया भोज
कल शाम को सीएम हाउस रायपुर में 2 सितंबर को हुए राजीव युवा मितान सम्मेलन के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के समस्त जिला समन्वयक एवं विधानसभा समन्वयक के लिए रात्रि भोज का आयोजन रखा गया.
जिमसें धमतरी जिला के जिला समन्वयक शुभम साहू,महिला समन्वयक वतांजली गोस्वामी, विधानसभा समन्वयक धमतरी अम्बर चंद्राकर एवं विधानसभा समन्वयक कुरूद राजू साहू सम्मिलित हुए।इस अवसर पर राजीव गांधी युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्वयक गिरीश देवांगन जी, मुख्यमंत्री सलाहकार प्रदीप शर्मा वजीव जंतु बोर्ड उपाध्यक्ष आलोक चंद्रकार,सोमेन चटर्जी,भी उपस्थित रहें.