खानापूर्ति : गड्ढो में भरा जा रहा मुरुम, फिर बनेगा धूल और कीचड़ का कारण
गड्ढ़ो से नहीं मिल पा रही राहत, मरम्मत के नाम पर बार बार हो रही खानापूर्ति
धमतरी। शहर के सभी प्रमुख मार्ग गड्ढ़ो से आमजनता परेशान है। गड्ढ़े हादसो का कारण भी बन रहे है। लगातार राजनीतिक पार्टियों, समाजसेवी संगठनों, चेम्बर आफ कामर्स व आम जनता द्वारा भी सड़को के निर्माण व मरम्मत की मांग कर रहे है। लेकिन इस ओर अधिकारियों द्वारा सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है। शहर के व्यस्त क्षेत्र सिहावा चौक व आसपास बड़े गड्ढ़े सड़को पर बने हुए है, जिन्हे मुरम मलबा डालकर भरा जा रहा है। इसे लोगो द्वारा खानापूर्ति व अधिकारियों की लापरवाही बताई जा रही है। लोगो का कहना है कि मुरम बारिश में उखड़कर सड़को में बह जाता है। जिससे पुन: गड्ढ़े बन जाते है। इससे गड्ढ़ो से राहत नही मिलती उल्टे मुरम मार्ग में कीचड़ व धूल का कारण बन जाते है।
पूर्व में लापरवाही पूर्वक बजरी व मलबा डालकर सड़को के गड्ढ़ो का भरा गया था। जो अगली बारिश में ही उखड़ गए। गड्ढो से राहत मिलना तो दूर उल्टे बजरी वाहनों के पहिए से टकाकर लोगो को चोटिल कर रहे और मलबा सड़को धूल को कई गुणा बढ़ा चुका है। इसलिए स्थायी व बेहतर व्यवस्था गड्ढ़ो से राहत दिलाने की जानी चाहिए।