Uncategorized
कांग्रेस नेता आनंद पवार ने की भगवान गौरा गौरी की पूजा
धमतरी हर सहित गांवो में हर्षोउल्लास से गौरा गौरी की बारात निकाली गई.भक्त बाजे गाजे की धुन पर थिरकते रहे.इस दौरान युवा कांग्रेस नेता आनंद पवार ने भगवान गौरा गौरी की पूजा कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली सुख समृद्धि की कामना की.