अज्ञात वाहन वे मवेशियों को लिया चपेट में, 2 की हुई मौत, चार घायल
बीती रात्रि बिरेझर थाना अन्तर्गत ग्राम कचना बस स्टैण्ड के पास हुआ हादसा
धमतरी । बीती रात्रि सड़क दुर्घटना में मवेशियों की मौत हो गई। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा सूचना पर मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की गई। बिरेझर चौकी से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि थानान्तर्गत ग्राम कचना बस स्टैण्ड के पास ही अज्ञात वाहन द्वारा कुछ मवेशियों को ठोकर मारा गया। जिससे दो मवेशी की मौत हो गई। जबकि चार मवेशी घायल थे। जिसे उपचार हेतु पशु चिकित्सालय भेजा गया। चौकी प्रभारी चन्द्रकांत साहू ने सरपंच व ग्रामीणों के सहयोग से मृत मवेशियों को विधि पूर्वक दफनाया गया। बता दे कि समाचार लिखे जाने तक मवेशियों मालिकों की जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवत: खुले में विचरण करने वाले लावारिश मवेशी दुर्घटना ग्रस्त हुए है।
”कचना बस स्टैण्ड के पास अज्ञात वाहन ने मवेशियों को चपेट में ले लिया। जिससे दो मवेशी की मौत हो गई व 3-4 मवेशी घायल हुए। मृत मवेशियो ंको दफनाया गया। घायल मवेशियों को उपचार हेतु पशु चिकित्सालय भेजा गया। ÓÓ
चन्द्रकांत साहू
चौकी प्रभारी, बिरेझर जिला धमतरी