राजा राव पठार के वीर मेला में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत जिले के क्षेत्रीय विधायकगण
वीर मेला में शामिल होने जा रहें नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का धमतरी – सिहावा विधायक समेत वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सम्बलपुर में आतिशबाजी कर स्वागत किया.स्वागत के दौरान धमतरी विधायक ओंकार साहू , सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम , जिलाध्यक्ष शरद लोहाना , पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा,पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहें. पत्रकारो नें सम्बलपुर में नेता प्रतिपक्ष से आदिवासी समाज की अपनी विशिष्ट पहचान और अपनी अलग धर्म कोड के साथ ही धर्मांतरण की समस्या पर सवाल करते हुए नेता प्रतिपक्ष का राय जाना तब नेता प्रतिपक्ष नें जातिगत जनगणना पर बात करते हुए कहा जातिगत जनगणना जरुरी हैं ताकि सबको उनके जनसंख्या के अनुसार उनके हक और अधिकार मिले. नेता प्रतिपक्ष नें कहा छत्तीसगढ़ मे जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और आए दिन चाकू बाजी लूट पाट हों रहें हैं तत्पश्चत नेताप्रतिपक्ष वीर मेला के लिए रवाना हों गये.वीर मेला बालोद जिला में धमतरी जगदलपुर नेशनल हाईवे पर धमतरी से 15 किलोमीटर दूर स्थित राजा राव पठार पर छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की याद में प्रतिवर्षानुसार मनाया गया. नेता प्रतिपक्ष के साथ वीर आदिवासी मेला महोत्सव में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत , पूर्व केबिनेट मंत्री अनीला भेड़िया ,धमतरी विधायक ओंकार साहू , सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम , गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद , बालोद विधायक संगीता सिन्हा , पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा , कुनकुरी पूर्व विधायक विनय जैसवाल साथ में उपस्थित रहे इस दौरान शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी . इस दौरान विभिन्न विषयों पर नेता प्रतिपक्ष और विधायकगण अपने वक्तव्य मे कहा छत्तीसगढ़ कि अपनी सांस्कृति, त्यौहार और परम्परा के लिए देश भर में जाना जाता है। जिसमें मेला मड़ई का खास महत्व है। इस वीर मेला पर बस्तर संभाग बालोद व धमतरी जिला सहित पूरे प्रदेश के कोने-कोने से आदिवासी समाज के लोग पहुंचें हुए थे.