तीन सटोरिये गिरप्तार ,28500 रूपये नगद व सट्टा पट्टी जप्त
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा तीन अलग अलग जगहों पर तीन सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित यादव पिता दीपक यादव 32 वर्ष पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी द्वारा पोष्ट ऑफिस वार्ड में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए।
जिनके पास से 26200 रूपये नगदी,एक नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 1 नग डाट पेन जप्त किया गया।आरोपी अलबख्स खान उर्फ पिंटू खान पिता राम विलास निर्मलकर 42 वर्ष कोष्टापारा द्वारा
द्वारा कोष्टापारा धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए।जिनके पास से 800 रूपये नगदी,एक नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 1 नग डाट पेन जप्त किया गया।आरोपी मनीलाल सोनी पिता गजाधर सोनी 72 वर्ष हरफतराई द्वारा इतवारी बाजार के पास धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए।
जिनके पास से 1500 रूपये नगदी,एक नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 1 नग डाट पेन जप्त किया गया।तीनों सटोरिये के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 (क)जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।
एवं तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी निरी.राजेश मरई,उप निरीक्षक विनोद शर्मा,
प्रआर.रवि जगने, दीपेश देहारी, दीपक साहू एवं प्रआर. हरीश साहू, आरक्षक महेन्द्र सिन्हा, सुजय मंडल,पीताम्बर राजपूत महीला आरक्षक सुनीता नेताम का योगदान रहा।