विधानसभा घेराव करने बड़ी संख्या में रायपुर रवाना हुए कांग्रेसी
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र चल रहा है. आज सत्र का तीसरा दिन है. लेकिन सत्र के बीच कांग्रेस पार्टी ने राज्य में लूट हत्या अपहरण और बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के विरोध में एक दिवसीय प्रदर्शन और विधानसभा घेराव का आयोजन किया है. जिसमें शामिल होने धमतरी जिला से हजारो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर, विधानसभा घेराव के लिए रवाना हुए। जिसमे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, राजा देवांगन, हितेश गंगवीर, सूर्यप्रभा चेटियार, मनोज साहू, राजेश ठाकुर, दीपक सोनकर, केंद्र कुमार पेनदरिया, कमलेश सोनकर, सविता कंवर, नीलू पवार, पूर्णिमा रजक, ज्योति वाल्मिकी, योगेश शर्मा, कृष्णा मरकाम,अरविंद दोशी , होरीलाल साहू, कुलेश्वर देवांगन, उदित नारायण साहू, नोमेश सिन्हा, सूरज पासवान, पवन यादव, गीतराम सिन्हा, तारिक रज़ा कादरी, गौतम वाधवानी, प्रीतम सिन्हा, सलीम गौस, दिनेश साहू, रघुवीर रामटेके, गणेश्वरी कामड़े, अजय सिन्हा, वतांजली गोस्वामी, धर्मेंद्र पटेल, बिसेलाल साहू, तोगु गुरुपंच, विशु देवांगन, पारषमनी साहू, संजू साहू, श्रीकांत तिवारी, उदय साहू, नीलमणी साहू, सहित बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।