ग्राम खरतुली में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
ग्राम खरतुली में तीन कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं पौधरोपन किया गया। परम पूज्य गुरूदेव ,परम वंदनीयमाता जी मा गायत्री के सूक्ष्म उपस्थिति में प्रज्ञा मंडल आमदी ईकाई के अंतर्गत गुरु पूर्णिमा पहली बार ग्राम खरतुली में मनाया गया । ग्राम के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे । दीप प्रज्वलन गण मान्य नागरिक द्वारा किया गया । साथ यज्ञ प्रारंभ हुआ यज्ञ आचार्य शेखन लाल साहू , हारमोनियम पर माखनलाल साहू , तबला वादक पूर्णानंद साहू , पवन प्रज्ञा पुराण के कथावाचक हेमंत व्यास (कचांदूर वाले) पहले और दूसरा अध्याय का कथा श्रवण कराया गया । गायत्री परिवार के द्वारा मथुरा से प्रकाशित अखंड ज्योति पर विशेष उद्बोधन दिया साथ में जुलाई माह का अखंड ज्योति पत्रिका 50 प्रति फ्री में पब्लिक को वितरण किया गया । यज्ञ में गर्भ संस्कार पांच बहनों का संस्कार हुआ श्रीमती दामिनी साहू श्रीमती प्रेमलता सेन श्रीमती दिलेश्वरी साहू श्रीमती रीणु साहू श्रीमती निधि साहू । गुरु पर्व पर गुरु वरण किया दीक्षा संस्कार 10 लोग दीक्षित हुए कुमारी कविता साहू , कुमारी पूर्वी मानकुर , कुमारी षष्ठी मानकुर , कुमारी दीपांजलि साहू , विनीता साहू , श्रीमती माधुरी साहू , श्रीमती सीमा साहू , गुलाब सिंह साहू , तेजराम साहू , श्रीमती प्रमिला देवांगन। एक मुंडन संस्कार हुआ । वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम का समापन बेला में राम आसरा साहू ने आभार व्यक्त किया । यह कार्यक्रम ग्रामीणों के सहयोग से हुआ. कार्यक्रम में आमदी ईकाई गायत्री शक्ति पीठ धमतरी तीरथ राम साहू , राम आसरा साहू , हीरालाल साहू ,फागुराम देवांगन ,हेमंत माला , अनुज साहू , मानसिंह ,अर्जुन साहू , कौशल प्रसाद साहू (प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ ) , श्रीमती लक्ष्मी साहू (प्रांतीय प्रकोष्ठ जिला संगठन ) , राजकुमार साहू , गजानन साहू , विशेष योगदान विष्णु साहू के द्वारा रहा ।