नववधु सम्मान समारोह सम्पन्न, श्रृंगार सामग्री प्रदान कर किया गया सम्मानित मतदान के महत्व की दी गयी जानकारी, दिलायी गयी शपथ
धमतरी. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर मतदाता जागरूकता हेतु प्रतिदिन नये नवाचार किये जा रहे है। इन नवाचारों का अमलीजमा पहनाने का काम मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव कर रही है। इसी कड़ी में जिले की महिला एवं बाल विकास द्वारा नगर पचंायत आमदी में आंगनबाड़ी केन्द्र में नववधु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नववधुओं की आरती उतार एवं तिलक, रोली लगाकर श्रृंगार सामग्री भेंट की गयी। इस अवसर पर नववधुओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मतदान का महत्व बताया गया। साथ ही मतदान की उपयोगिता के बारे में बताते हुए सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में निर्धारित तिथियों की जानकारी देते हुए कहा कि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों को इस संबंध में जागरूक होकर अपने साथ-साथ अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की बात कही।
इस अवसर पर नववधुओं को मतदान की शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती सरला मिश्रा, श्रीमती उषा किरण चंद्राकर के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती मुरही ध्रुव, श्रीमती दुलेश्वरी देवांगन, श्रीमती लक्ष्मी निर्मलकर, श्रीमती सविता साहू, के अलावा मितानिन एवं ग्रामीण महिलायें उपस्थित थे।