Uncategorized

जन्मदिन पर जिपं उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने टेका मंदिर में मत्था मांगी सबकी खुअहाली की दुआ, बधाई देने उमड़ा सैलाब

धमतरी. जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर का आज जन्मदिन है इस अवसर पर सबसे पहले माता गुरुजनों का आशीर्वाद उन्होने लिया।

इसके पश्चात गांव के आराध्य मंदिर मे मत्था टेककर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। फिर नगर के आराध्य देवी मां विध्यवासिनी मंदिर पहुंचे और सबके कल्याण की कामना की। इसके पश्चात जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।

जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया व प्रत्यक्ष रुप से भेंटकर बधाई दी जा रही है। विशेष कर दाऊ नीशु चन्द्राकर फैन्स क्लब में जन्मदिन पर उत्साह का माहौल नजर आया। जन्मदिन को यादगार बनाने समर्थकों विभिन्न कार्य किये गये। चर्चा करते हुए नीशु चन्द्राकर ने कहा कि कहा कि वे जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य व सुख समृद्धि की कामना करते है। लगातार क्षेत्र तरक्की की ओर अग्रसर हो, सभी सुखी व स्वस्थ्य रहे यही कामनाओं के साथ जन्मदिन मनाते है। आज दिन की शुरुआत बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद व भगवान के पूजा के साथ होती है।

छात्र जीवन से ही राजनीति व जनसेवा के लिए तत्पर
ज्ञात हो कि नीशु चन्द्राकर छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय है राजनीति के साथ ही जनसेवा में भी अग्रणी रहे। बता दे कि श्री चन्द्राकर दो बार जिला पंचायत सदस्य है वर्तमान में जिला पंचायत उपाध्यक्ष है.ज्ञात हो कि श्री चंद्राकर ओ.बी.सी. (पिछड़ा वर्ग ) से आते हैं.उनकी जाति कुर्मी, उपजाति चन्द्राकर है. वे ग्राम पोस्ट संबलपुर, तह. जिला धमतरी के निवासी है.पूर्व एवं वर्तमान में कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रह कर पार्टी को मजबूती प्रदान करते रहे है.नीशू चंद्राकर पूर्व में 1995 से 1996 तक एन.एस.यु.आई के सक्रिय सदस्य,1998 से 2000 तक एन.एस.यु.आई जिला महासचिव धमतरी, 2000 से 2001 तक युवा कांग्रेस जिला महासचिव धमतरी,2007 से 2010 उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,2010 से 2013 तक उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, धमतरी, 2014 से 2017 तक अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) धमतरी,2017 से 2018 तक अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) धमतरी, 20 फरवरी 2015 से 23 फरवरी 2020 तक सदस्य- जिला पंचायत धमतरी क्षेत्र क्र.7,14 फरवरी 2020 से वर्तमान उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी,सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 5 है.2020 से वर्तमान उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, 29 सितम्बर 2022 से वर्तमान जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब धमतरी,2022 से वर्तमान में सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!