रोटरी क्लब के कार्यप्रणाली एवं मूल्यों से सदस्यों को कराया गया अवगत
नए सदस्यों की भागीदारी से क्लब को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी - मनीष मित्तल

धमतरी। रोटरी क्लब धमतरी के तत्वावधान में एक प्रेरणादायक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए सदस्यों का स्वागत करना और उन्हें रोटरी की कार्यप्रणाली एवं मूल्यों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व अध्यक्ष दिलीप राज सोनी एवं दिलीप मेहता उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ रोटेरियनों ने रोटरी की सेवा भावना, समाज में उसकी भूमिका तथा सदस्यता की जिम्मेदारियों के विषय में अत्यंत सारगर्भित विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन क्लब अध्यक्ष रोटेरियन मनीष मित्तल ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों, सदस्यों एवं नए जुडऩे वाले रोटेरियनों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा, नए सदस्यों की भागीदारी से क्लब को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। कार्यक्रम में रोटरी सदस्यों में शामिल रहे: मदन मोहन खंडेलवाल, आर. के. साहू, जी. आर. मागर, साकेत श्रीवास्तव, सतेंद्र शर्मा, डॉ. विकास अग्रवाल, अजय गोयल, अजीत खंडेलवाल, आशीष गोयल, नंदन दोशी, सुमित गुप्ता, विवेक तिग्गा, नरेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अभिषेक गोयल, अभिषेक, ऋषि लुनावत, सुभाष गोयल, रीतू लुनावत, पूनम मित्तल, पायल गोयल, आराधना गुप्ता, अर्पित जैन एवं गौरव मित्तल, उपस्थित रहे।

