Uncategorized
बायपास बनने के बाद भी धमतरी शहर की जनता को ट्रैफिक समस्या से नही मिल पा रहा निजात – आशिष थिटे
धमतरी जिला कॉंग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री आशिष थिटे ने जारी प्रेस नोट मे कहा है कि धमतरी शहर के लिए बायपास बनने के बाद भी धमतरी नगर की आम जनता को ट्रेफिक समस्या से निजात नही मिल पा रही है आज सेहराडबरी मे पुलिस विभाग के जवान की सड़क दुर्घटना मे मृत्यु हो गई केशकाल घाट मे रोड की कार्य चलने के कारण केशकाल घाट से गाड़ियो का आना जाना बंद कर दिया गया है.गाड़िया धमतरी शहर के अंदर से गुजरकर नगरी रोड से जा रही है जिससे पूरे शहर के अंदर एवं नगरी रोड मे हमेशा जाम लगा रहता है एवं रोड भी खराब हो रही है कई वर्षो से बायपास की मांग के बाद बायपास बना लेकिन धमतरी नगरवासियो को उसका कोई फायदा मिलता दिख नही रहा है.