अमन-चैन व भाईचारे के दुआओं के साथ मनी ईद
बारिश के चलते मस्जिदो में समाजजनों नेे की नमाज अदा, पर्व की बधाई देने पहुंचे नेता व जनप्रतिनिधि
धमतरी। पाक रमजान माह के बाद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व ईद-उल-फितर मनाया गया। ईद पर्व को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह का माहौल है। गुरुवार सुबह रत्नाबांधा स्थित ईदगाह मैदान में मुस्लिम भाईयों द्वारा नमाज अदा की जानी थी, लेकिन बारिश के चलते मस्जिदो में ही नमाज अदा की गई। ईद के मौके पर सभी के खुशहाली, बेहतर स्वास्थ्य व अमन-चैन व भाई चारे की दुआ मांगी गई। नमाज के पश्चात मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाईयां दी व सेवाईयां खिलाकर ईद की मुबारक बाद दी गई। उल्लेखनीय है कि कल प्रदेश में चांद नजर आने पर आज ईद मनाया गया। अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा ईद के नमाज के लिए व्यापक स्तर पर तैयारिया की गई थी।
ईद की खुशियां बांटने व मुस्लिम भाईयों को मुबारक बाद देने जनप्रतिनिधि, नेता व गणमान्य नागरिक मस्जिद के बाहर पहुंचे और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। इस नजारे से एकता और भाईचारा और भी प्रगाढ़ होते नजर आई। मुस्लिम भाईयों को बधाई देने विशेष रुप से नेता व जनप्रतिनिधि पहुंचे। ईद को लेकर पुलिस ने तगड़ी व्यवस्था रही। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहें। ईदगाह में नमाज अदा करते वक्त भी वहां जवानों को तैनात किया गया।