धमतरी/आज प्रदेश सहित जिले की महिलाओ के चेहरे तब खिल गए, जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महतारी वंदन योजना के तहत् प्रथम किश्त की राशि का हस्तांतरण वर्चुअल किया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद किया।महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने वाली ग्राम रूद्री की श्रीमती स्वाति लक्ष्मी ने बताया कि वे अपने बच्चे को उच्च शिक्षा दिलाएंगी। इसी तरह बांसपारा धमतरी की सीमा देवांगन ने योजना के तहत मिली राशि को बुढ़ापे का सहारा बताया। वनांचल नगरी के खरका की श्रीमती सजनी बाई नेताम, धमतरी की श्रीमती सरोज साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती तबस्सुम नाज ने कहा की राशि से रोजमर्रा की छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने में उपयोग करेंगे।
गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना के तहत् विवाहित पात्र महिलाओ को साल में 12000 रूपये मिलेंगे, जो कि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। आज इसकी शुरुआत हो गई और महिलाओ के खाते में प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरित की गई।यह आर्थिक सहायता महिलाओ के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। महतारी वंदन योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत करना ही नहीं है बल्की इससे वे छोटे स्तर पर स्व रोजगार भी शुरू कर सकती है।