विकास को भूपेश ने किया अवरूद्ध-अजय चन्द्राकर
कुरुद विधायक ने ली भाजयुमों और किसान मोर्चा की बैठक
मूलचंद सिन्हा
कुरूद। कुरूद में अजय चन्द्राकर ने युवा मोर्चा एवं किसान मोर्चा की बैठक ली। दोनों बैठक में सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार के नेतृत्व में देश आज उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सिर्फ और सिर्फ देश के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने अटल-आडवानी, जेटली, सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी जैसे अन्य नेताओं के नाम बताते हुए कहा कि उनकी संताने या परिवार आज किसी भी पद से उपकृत नहीं है जबकि कांग्रेस पार्टी शुरू से लेकर के आज तक एक ही परिवार के अधीन रहती आ रही है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और देश की पार्टी है। भूपेश बघेल ने इन पांच सालो में सिफऱ् और सिफऱ् झूठे आंकड़े पेश करते हुए किसानों को, वनोपज संग्राहकों को सहकारी समितियों को छलने का कार्य किया। उन्होंने विधानसभा में पेश किए गए सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश की किसान विरोधी सरकार कुछ और बताती हैं। जबकि कागजों की सच्चाई पूरी तरह से अलग होती है। किसान मोर्चा को संबोधित करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि फसल खरीदी और ऋण माफी के झूठे आंकड़े बताकर भूपेश सरकार ने विकास कार्य को अवरूद्ध कर दिया है। धान खरीदी में कालाबाजारी, कृषि खाद को निजी चहेतो को देकर सहकारी समितियों को कमजोर करना और वनोपज संग्राहकों समितियों से वनोपज खरीदी के झठे आंकड़े पेश कर उन्हे पंगु बनाया जा रहा है। इन पांच साल में कृषि कार्य के विकास के लिए कोई भी कार्य नही हुआ है, जल स्तर बढ़ाने के लिए एक भी एनिकट नही बनाए गए हैं। जो किसान विरोधी नीतियों को उजागर करता है।
इस अवसर पर निरंजन सिन्हा दयाराम साहू पंकज सिंहा भीमदेव साहू रविकांत चंद्राकर ज्योति भानु चंद्राकर मालकराम साहू रघुंदन साहु त्रिलोचंद जैन गौकरण साहू हरख जैन कृष्णकान्त साहू पुष्पेंद्र साहू आनंद यदु कुलेशर चंद्राकर वीरेंद्र साहू होरोलाल साहू सत्यप्रकाश सिन्हा चेतन साहू अनुराग चंद्रकार राजेश साहू संजय साहू प्रभात बैस टिकेश साहू आदर्श चंद्राकर, विक्रम बंजारे राहुल हिमांशु भूपेंद्र आदि मौजूद थे।