गुजरा व गोपालपुरी मे लाखो के विकास कार्यो का हरमीत होरा ने शिलान्यास
धमतरी। धमतरी विधानसभा क्षेत्र अतंर्गत ग्राम पंचायत गुजरा एवं गोपालपुरी मे स्वीकृत विकास कार्यो का नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष हरमीत सिह होरा ने लोकार्पण एवं भुमिपूजन किया। गुजरा मे पुलिया निर्माण कार्य ,सी.सी.रोड निर्माण कार्य बाजार मे शेड निर्माण कार्य सहित लगभग 73 लाख के विकास कार्य एवं गा्रम गोपालपुरी मे सामुदायिक भवन सह शेड निर्माण कार्य एवं रंगमंच जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान श्री होरा होरा उपस्थित जनसमुह की मुलभूत समास्याओं से अवगत हुए एंव उन्हें प्राथमिकता के अधार पर निराकृत करने हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम के दौरान गुजरा मे गोविंद साहू ,अमरदीप साहू, शांति बाई धु्रव सरपंच, दयाराम साहू, विशाल शर्मा, विक्रंात शर्मा, गौतम सिन्हा, राहुल बख्तानी, अंकित गोयल, उत्तम साहू, बालमुकुंद साहू, रेखराम, खोरबाहरा, हेंमंत साहू, रामाधार साहू, राजाराम साहू, मदन सिह ठाकुर, सेवाराम विश्वकर्मा , विश्राम साहू, रामोतीन साहू, शिवबती साहू, ललेश्वरी , अंजनी , निराशा बाई साहू उपस्थित थे।
इसी प्रकार गा्राम गोपालपुरी मे विजयप्रकाश जैन , गोकुल साहू, सुखदेव ध्रुव, पुनउ निर्मलकर, सीताराम साहू गुहरीराम, कृष्ण कुमार साह, माखन देवदास, अंकलहा राम, थानसिह दीपक, बिसौहा राम साहू, बसंती सोरी, बिसाहू राम दुलार सिह, पवन यादव, सेवक यादव, गोपी यादव, लक्ष्मीनारायण, धनेश कुमार, विद्याचरण यादव त्रिलोचन साहू सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।