बोरझरा व सिलौटी में जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ने लाखो के निर्माण का किया भूमिपूजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम बोरझरा में 10.68 लाख की लागत के शेड निर्माण व ग्राम सिलौटी में जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर ने गांव वालों की मांग पर जिला पंचायत से विकास निधि का फंड देकर 2 लाख का कोदोरास मंदिर में चेकर टाईल्स व सौंदर्यीकरण निर्माण का भूमिपूजन किया। मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी समिति कुरुद अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर व सभापति जिला पंचायत धमतरी व प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन का कार्यक्रम हुआ। तारिणी चन्द्राकर ने कहा कि गांव की मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिले यह प्रयास वे कर रहे हैं। इसी प्रयास से मंडी शेड का निर्माण होना है। भूपेश बघेल की सरकार ऐसे विकास कार्यो को करने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हैं। मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस सरकार सभी वर्गों का समुचित विकास प्राथमिकता के साथ कर रही हैं। पहले मंडी बोर्ड नि?िध में 45 करोड़ रुपये की भर्राशाही हुई है। ये उनके कार्यभार संभालने के बाद पता चला है। जिसमे क्षेत्रीय नेता अपने लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए काम किया गया है। बताया कि 13 महीनों में करोड़ो के कार्य क्षेत्र के गांवों में दिए हैं। इस क्षेत्र के विधायक ने चार साल में ऑक्सीजन के नाम पर करोड़ो रूपये खर्च कर दिए हैं जो मौके पर काम नहीं है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुकेश कोसरे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा, गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी, लीना कोसरे सदस्य मंडी समिति कुरुद, मुकेश साहू अध्यक्ष साहू समाज, विशाखा साहू, टिकेश्वरी मार्कण्डेय समेत द्रोणाचार्य साहू, ताराबाई लोधे, रामचंद्र राव, विजय साहू, बलराम साहू, शिव कुमार साहू, खेलूं राम साहू, पितांबर साहू, गिरधारी साहू, कुलेश्वर साहू, श्यामू साहू, लतेलू साहू, पितांबर साहू, आदि मौजूद रहे।