Uncategorized
भारतीय जैन संघटना महिला शाखा की अध्यक्षा वंदना चौरडिया का नूतन स्कूल सिहावा चौक द्वारा किया गया सम्मान
धमतरी भारतीय जैन संघटना महिला शाखा की अध्यक्ष एवं समाज सेविका वंदना चौरडिया का सम्मान नूतन स्कूल सिहावा चौक के प्रिंसिपल एवं अन्य सदस्य गणों द्वारा किया गया.भारतीय जैन संघटना के सभी सदस्यों को एक पोस्टर भेंट किया गया जिसमें उन्होंने शाला को पानी की टंकी प्रदान की है.इस अवसर पर रूपाली मिन्नी इंदिरा लुंकड़ राजकुमारी पारख, विजयलक्ष्मी बैद,प्रियंका बंगानी, संगीता गोलछा दीपिका नाहर, गौरी लोढ़ा आदि सदस्यों का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर सम्मान किया गया .