लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी , महासमुंद क्षेत्र क्लस्टर प्रभारी अजय चन्द्राकर ,सांसद चुन्नीलाल साहू सहित भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओ को दिया मार्गदर्शन
कुरूद विधानसभा में हुआ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन, कार्यकर्ताओ ने किया भाजपा प्रवेश
कुरुद- भाजपा कुरूद विधानसभा क्षेत्र मे महासमुंद लोकसभा अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पुरानी मंडी परिसर कुरूद में संपन्न हुआ, जिसमें भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी, क्लस्टर प्रभारी एवं विधायक अजय चन्द्राकर, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू , कुरूद विधानसभा प्रभारी आशु चन्द्रवंशी, भाजपा प्रदेश सदस्य निरंजन सिन्हा, वरिष्ठ भाजपा नेता एल.पी.गोस्वामी, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, गौकरण साहु, पूर्व उपाध्यक्ष भीमदेव साहू ने कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन दिया आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाकर विकसित भारत के कल्पना को साकार कर चुनावी मैदान में कमर कसने कार्यकर्ताओं से अपील की गई.इस अवसर पर भाजपा के बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में उपस्थित होकर केन्द्र मे पुनः भाजपा की सरकार बनाने संकल्प लिये, भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर सैंकड़ों के संख्या में ज़मीनी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश भी किया.कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता हरख जैन ने करते हुए सम्मेलन में आये हज़ारों कार्यकर्ताओं एवं मंचासीन भाजपा नेतागणों का आभार व्यक्त किया. कार्यकर्ता सम्मेलन एवं भाजपा कार्यक्रम प्रभारी भानु चन्द्राकर थे.