डीईओ ने स्कूलों का निरीक्षण लापरवाही पर जताई नाराजगी
धमतरी । जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपयी ने स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षकों के अध्यापन कार्य का आंकलन किया। कई स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए उन्होने बच्चों को बेहतर ढंग पढ़ाई कराने की हिदायत दी है। शिक्षा गुणवत्ता के मद्देनजर अधिकारियों द्वारा जिले के स्कूलों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी बजेश बाजपयी धमतरी ब्लाक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पहुंचकर व्यवस्था से रूबरू हुये। स्कूलों की व्यवस्था के साथ-साथ डीईओ ने शिक्षकों के अध्यापन कार्य का भी परीक्षण किया। अलग-अलग स्कूल के कक्षाओं में प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी तक के विद्यार्थियों से मिलकर चर्चा किया। प्राथमिक स्तर के कई स्कूलों में बच्चों को कापी में विषयों के अनुसार लिखाया नहीं जा रहा है, जिस पर उन्होने नाराजगी जताते हुए व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी। निरीक्षण में डीईओ के साथ बीईओ धमतरी अमित तिवारी, बीआरसीसी ललित सिन्हा शामिल थे। इधर स्कूलों में शिक्षकों के उपस्थिति के संबंध में शिकायत अधिक है। ज्यादातर शिक्षकों की स्कूल में देर से पहुंचने और समय पहले चले जाने की शिकायत है। डीईओ श्री बाजपयी ने लापरवाह शिक्षकों को विद्यालय में समय पर नियमित उपस्थिति देने सख्त निर्देश दिये है। आदतन देर से पहुंचने वाले शिक्षकों की जानकारी लेकर सख्त कार्यवाही करने चारो ब्लाक के अधिकारियों को आदेशित किया गया है।