रोटरी एवं इनर व्हील क्लब द्वारा आयोजित की गई बैडमिंटन प्रतियोगिता
धमतरी. रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब धमतरी द्वारा जिला अस्पताल के समीप स्थित सामुदायिक भवन के वुडन कोर्ट में जिला स्तरीय त्रि दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इंटर स्कूल सिंगल कंपटीशन एवं ओपनस में सिंगल एवं डबल कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन समारोह शनिवार दिनांक 26 अगस्त को किया गया समारोह के मुख्य अतिथि किरण गांधी एवं भरत सोनी जी थेl
सर्वप्रथम सर्वप्रथम क्लब सचिव रोटेरियन आशीष गोयल जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को मंचासीन कराया ।
रोटरी क्लब अध्यक्ष अजय गोयल एवं इनर व्हील क्लब अध्यक्ष पायल गोयल को मंचसीन कराया एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया गयाl
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में रोटरी एवं इनर व्हील क्लब के द्वारा आयोजित इस बैडमिंटन प्रतियोगिता की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया l
उसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा एक प्रदर्शन मैच खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया l
इंटर स्कूल कंपटीशन में करीब करीब 75 बच्चों ने भाग लिया एवं उन सभी का मैच कराया गया l
बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रोग्राम डायरेक्टर नंदन दोषी हेमल दोषी एवं अनुराग महावर जी हैंl
आज के इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से अजय गोयल पायल गोयल पूनम मित्तल अनुराग महावर आशीष गोयल मनीष मित्तल नंदन दोशी श्रुति अग्रवाल सुनील अग्रवाल एन के शर्मा जी प्रितपाल सिंह छाबड़ा सलज अग्रवाल जी आदि उपस्थित थे