प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफलतम 4 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर कांग्रेसियों ने किया फल वितरण
मरकाम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस को मिली संगठनात्मक मजबूती :- शरद लोहाना
धमतरी. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफलतम 4 वर्ष पूरे होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के द्वारा जिला चिकित्सालय धमतरी में फल वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि मोहन मरकाम जी ने जब से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है तब से कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते हुए विभिन्न चुनावों नगर निगम, नगर पालिका, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, विधानसभा उपचुनाव में पार्टी ने जीत का परचम लहराया है, और मरकाम जी ने हर कार्यकर्ता को सम्मान देने का कार्य किया है मरकाम जी के नेतृत्व में कांग्रेस की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए कार्यकर्ता तन-मन-धन लगाकर कार्य कर रहे हैं कांग्रेस प्रारंभ से ही सामाजिक सरोकार से जुड़ी हुई रही है. ऐसे कार्य आम लोगों के लिए प्रेरणास्पद होते हैं। इस दौरान दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, जिला महामंत्री आलोक जाधव, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू, ब्लॉक महामंत्री आशुतोष खरे, सूरज पासवान, पवन यादव, माणिक साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।