फर्जी एफआईआर से एनएसयूआई घबराने वाली नहीं है, हम जनहित की लड़ाई लड़ते रहेंगे-राजा देवांगन
भाटागांव टोल प्लाजा घेराव मामले में 25 से 30 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हुई एफआईआर
भाटागांव टोल प्लाजा घेराव मामले में 25 से 30 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हुई एफआईआर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि टोल प्लाजा मैनेजमेंट द्वारा हमें डराने और हमारी आवाज को दबाने के उद्देश्य से इस प्रकार की ओछी नीति अपनाते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर फर्जी एफआईआर दर्ज कराकर यातायात को बाधित करने का आरोप लगाया गया है जो कि सरासर झूठा है, पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में यह आंदोलन हुआ था और एनएसयूआई ने केवल एक टोल गेट पर ही धरना प्रदर्शन किया था बाकी सारे गेट आवागमन चालू थे, टोल प्लाजा मैनेजमेंट केवल धमतरी जिलेवासियों की आवाज को फर्जी एफआईआर के माध्यम से दबाने का प्रयास किया गया है, परंतु एनएसयूआई इन फर्जी एफआईआर और धाराओं से घबराने वाली नहीं है, हम छात्रहित और जनहित की लड़ाई बेबाकी से लड़ते रहेंगे.ये धमतरी जिले के हर आम आदमी की आवाज है कि भाटागांव टोल प्लाजा की ये लूटनीति बंद होनी चाहिए और जब तक एनएसयूआई धमतरी पासिंग गाड़ियों को टोल फ्री नहीं करा देती ये लड़ाई जारी रहेगी।बात दे कि बीते शनिवार एनएसयूआई ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सीजी05 पासिंग गाड़ियों को टोल फ्री करने व टोल प्लाजा में कार्यरत बाहरी कर्मचारियों के साथ पर स्थानीय लोगों की नियुक्ति की मांग को लेकर भाटागांव टोल प्लाजा का घेराव किया था जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे जिनके उपर टोल प्लाजा के सुपरवाइजर भोथली निवासी दोनेश्वर देवांगन ने एनएच 30 में आवागमन बाधित करने का आरोप लगाते हुए 25 से 30 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर कुरूद थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।