धमतरी की नई कलेक्टर नम्रता गांधी आज लेंगी चार्ज
वर्तमान में थी संचालक आयुष तथा अतिरिक्त प्रभार पेंशन के पद पर पदस्थ, पूर्व में रह चुकी है धमतरी जिला पंचायत सीईओ
धमतरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय केबिनेट की बैठक के पश्चात प्रदेश में व्यापक स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। जिसमें 19 जिले के कलेक्टर सहित 88 आईएएस एक आईपीएस को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त तबादला सूची में धमतरी कलेक्टर भी शामिल है। अब ऋतुराज रघुवंशी के स्थान पर धमतरी की नई कलेक्टर भारतीय प्रशासनिक सेवा 2013 बेच की अधिकारी नम्रता गांधी होंगी। आज दोपहर बाद वे विधिवत चार्ज लेंगी। ज्ञात हो कि नम्रता गांधी वर्तमान में संचालक आयुष तथा अतिरिक्त प्रभार पेंशन के पद पर पदस्थ थी। पूर्व में धमतरी जिला पंचायत सीईओ रह चुकी है। उनके कार्यकाल के दौरान कोरोना की पहली लहर आई इस दौरान उन्होने तत्कालीन कलेक्टर के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण से बचाव, बेहतर उपचार, लोगो को लाकडाउन के दौरान आवश्यक सुविधाएं घर तक पहुंचाना आदि कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसलिए जिलेवासियों को उनका कार्यकाल याद है। उन्होने जिला पंचायत सीईओ रहते विकास कार्यो को गति देने के साथ ही शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन ग्रामीण क्षेत्रो में कराया था।