मानव श्रृंखला बनाकर मनरेगा मजदूर कर रहे मतदाताओं को जागरूक
धमतरी/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को जिले के लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद और धमतरी तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वनांचल नगरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करैहा और ग्राम नेगीनाला में मनरेगा मजदूरों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदान करने की शपथ भी ली। शपथ लेते हुए वे कहते हैं कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।