गर्मी बढऩे के साथ ही बढ़ी बिजली की खपत, अभी से उत्पन्न होने लगी लो वोल्टेज की समस्या
बढ़ी 20 मेगावाट खपत, बढ़कर धमतरी संभाग में खपत हुई 70 मेगावाट से ज्यादा
वर्तमान में पारा पहुंचा 34 डिग्री, गर्मी बढऩे के साथ ही बढ़ती जायेगी बिजली की खपत
धमतरी। गर्मी की दस्तक हो चुकी है। लोग गर्मी से राहत पाने पंखे कूलर और एसी का सहारा लेने लगे है। यही कारण है कि तेजी से बिजली की खपत बढ़ रही है। मार्च माह के शुरुवात से गर्मी बढऩे लगी है। बुधवार को पारा अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं आज पारा अधिकतम 34 डिग्री और न्युनतम 23 डिग्री रहा जबकि गर्मी का अहसास उमस के कारण 35 डिग्री से भी ज्यादा होता रहा। ऐसे में अब लोग गर्मी से राहत पाने पंखे कुलर, एसी चला रहे है। और यह बिजली की खपत को तेजी से बढ़ा रहा है। बता दे कि धमतरी संभाग में ठंड के मौसम में बिजली की खपत 40 से 50 मेगावाट तक ही था। अब खपत बढ़कर 70 मेगावाट से ज्यादा का हो गया है और आने वाले दिनों में गर्मी बढऩे के साथ ही खपत में और इजाफा होगा। बता दे कि धमतरी संभाग में लगभग सवा दो लाख विद्युत उपभोक्ता है। जिनमें से लगभग डेढ़ लाख उपभोक्ता घरेलु है। शेष कमर्शियल, कृषि व औद्योगिक उपभोक्ता है। जिन्हें विद्युत सप्लाई हेतु 6 हजार से अधिक ट्रांसफार्मर लगाये गये है। नये ट्रांसफार्मर तो अभी ठीक चल रहे है। लेकिन पुराने कई ट्रांसफार्मर अभी से हांफने लगे है। जिसके चलते कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर में खराब आने लगी है। बता दे कि खपत बढऩे के साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली बंद होने और लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। विशेषकर नगरी ब्लाक के चनागांव, भीतररास, गढड़ोंगरी मालगुजारी, रैय्यतवारी मालगुजारी, बीजपुर, झुंझराकसा, बगरुमनाला सहित धमतरी ब्लाक के कई गांवो में भी वो वोल्टेज की समस्या आ रही है।
कर सकते है 1912 और मोर बिजली एप के माध्यम से शिकायत
बता दे कि विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिये टोल फ्री नम्बर 1912 जारी किया गया है। जिस पर 24 घंटे शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध रहती है। यहां शिकायत सीधे रायपुर में दर्ज होती है जहां से संबधित क्षेत्र शिकायत ट्रांसफर की जाती है। इसके अतिरिक्त मोर बिजली एप के माध्यम से किसी भी प्रकार की विद्युत संबधित शिकायतों को दर्ज कराया जा सकता है। या फिर स्थानीय विद्युत विभाग के दफ्तर पर फोन कर बिजली बंद होने की सूचना दी जा सकती है। बता दे कि गर्मी के मौसम में अक्सर उपभोक्ताओं की यह शिकायत रहती है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी काल नहीं उठाते ऐसे में टोल फ्री नम्बर या एप के माध्यम से शिकायत ज्यादा बेहतर होगा।