Uncategorized
एकलव्य खेल परिसर में स्वयंसेवको ने चलाया स्वच्छता अभियान
धमतरी। मां विंध्यवासिनी प्रभात शाखा में एकलव्य खेल परिसर में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार शाखा समय प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया जाता है इस स्वच्छता अभियान में शाखा के सभी स्वयंसेवक बंधु, शाखा के कारवां चंद्रशेखर पदमवार मुख्य शिक्षक धरमसिंह साहू, नोहर देवांगन हेमंत ,राजू महाराज, शैलेश चंद्राकर हरलाल साहू विशाल ब्रम्हे शिवाजी साहू, दीपक पाठक पाठक मैडम, धनेश हिरवानी, लेखराम नेताम, नरेंद्र साहू, श्री मिश्रा, श्री देवांगन, श्री सिंह और अनेक गणमान्य नागरिक महिलाएं माताएं बच्चों ने सहयोग दिया।