10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली कुमारी स्वस्तिका सिंह का केंद्रीय शिक्षा मंत्री,मुख्यमंत्री व स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया सम्मान
पीएमश्री योजना शुभारम्भ पर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मान
शहर हुआ गौरवान्वित- स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली धमतरी पुलिस परिवार की बेटी का हुआ सम्मान
धमतरी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ विष्णु देव सहाय द्वारा प्रदेश में पीएमश्री योजना का शुभारंभ किया गया है जिससे जिसमें स्कूलों को अपग्रेड कर नया स्वरूप देकर स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके।पीएमश्री योजना के शुभारंभ पर धमतरी पुलिस विभाग के थाना अर्जुनी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अमित सिंह की बेटी कुमारी स्वस्तिका सिंह को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र अपने हाथों से देकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं स्कूली शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मानित किया है। यह अत्यंत गर्व का विषय है कि स्वस्तिका सिंह में शिक्षा के अतिरिक्त योग्यता होने के कारण ही धमतरी शहर को गौरवान्वित होने का अवसर मिला। कुमारी स्वस्तिका सिंह की इस उपलब्धि के लिए उसके माता-पिता, परिवार, शिक्षक गण, पुलिस परिवार एवं धमतरी वासियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
ज्ञात हो कि कुमारी स्वस्तिका सिंह केंद्रीय विद्यालय धमतरी की होनहार छात्र है, जिसने केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा गुड़गांव में आयोजित 10 मी ओपन साइट एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी प्रकार भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित 67वें नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक विजेता रही। इसके अतिरिक्त भी स्वस्तिका सिंह ने ग्रुप व एकल प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक हासिल कर चुकी है।