Uncategorized
प्राथमिक शाला दर्री मे गीतेश्वरी साहू द्वारा किया गया नेवता भोजन कार्यक्रम,दयाराम साहू रहे विशेष रूप से मौजूद
धमतरी छत्तीसगढ़ शासन के प्रेरणा से प्राथमिक शाला दर्री मे नेवता भोजन कार्यक्रम श्रीमती गीतेश्वरी निरंजन साहू द्वारा किया गया. इसके माध्यम से लगातार जनसहयोग से बच्चो को मध्यान्ह भोजन मे विशेष अतिरिक्त आहार परोस कर सहभागिता सुनिश्चित करना है. भोज मे विशेष रूप से दयाराम साहू प्रदेश महामंत्री ,
सरपंच गीतेशवरी साहू सरपंच, शेखन साहू उपसरपंच, खुमान साहू सदस्य, प्रभुराम साहू अध्यक्ष ,तीजिया कुम्भकार सदस्य शाला समिति , ज्ञानेश्वर गौतम प्रधान पाठक , विश्वनाथ सोनकर , पारस चंदनीया,भगवती साहू , किरण जाधव आदि उपस्थित रहे.