प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार ,21(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध
कुल 117 नग नशीली कैप्सूल,एवं मनः प्रभावी औषधि जप्त
आरोपी के कब्जे से बिक्री रकम 8200 रूपये को बरामद
धमतरी मुखबिर सूचना मिला कि आमातालाब रोड तालाब पार के पास में एक व्यक्ति अवैधानिक रूप से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल का बिक्री करने की सूचना पर तत्काल हम० स्टाफ गवाहान के साथ मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर आरोपी गौतम उर्फ गोलू राजपुत पिता जयसिंह राजपुत 38 वर्ष आमातालाब रोड पोस्ट ऑफिस वार्ड थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी को पकड़कर का विधिवत सम्पूर्ण कार्यवाही पर आरोपी सदर के कब्जे से एक पारदर्शी प्लास्टिक डिब्बा में (डिसीक्लोमिने हाइड्रोक्लोराइड , ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड एंड अस्टमीनोफेन कैप्सूल्स )स्पेस – ट्रांसन प्लस वेक्स केयर लिखा 6 नग खाली पत्ता (प्रत्येक में 3-3 पत्ता) एवं एक पारदर्शी पॉलीथीन में खुला 117 नग (कैप्सूल) मनः प्रभावी औषधि था। कुल नशीली कैप्सूल 117 नग पॉलीथीन सहित वजनी 72 ग्राम एवं मनः प्रभावी औषधि वजन 45.045 ग्राम कीमती 760 रूपये एवं आरोपी के कब्जे से बिक्री रकम 8200 रूपये मिलने पर गवाहों के समक्ष मौके पर जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर सीलबद किया गया है। आरोपी गौतम उर्फ गोलू राजपूत का कृत्य नारकोटिक एक्ट के पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक :- 92/24,धारा 21 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया गया हैं।उक्त कार्यवाही में डीएसपी.परि.विंकेश्वरी पिंदे,थाना प्रभारी धमतरी निरी.ब्रिजेश तिवारी, सउनि.अनिल यदु,रिखी राम साहू का योगदान रहा।