जिला और तहसील संघ के तत्वाधान में साहू समाज ने कर्मा जयंती पर निकाली मोटर सायकल रैली
धमतरी । साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा जयंती के पूर्व संध्या पर जिला साहू संघ एवं तहसील साहू संघ शहर धमतरी युवा एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में विशाल बाइक रैली निकाली गई। जो एकलव्य खेल परिसर से बिलाई माता मंदिर, रामबाग, गणेश चौक, सदर बाजार, घड़ी चौक, सिहावा चौक बठेना चौक पश्चात वापस होते घड़ी चौक, शिवाजी चौक, अंबेडकर चौक, गोकुलपुर चौक स्थित भक्त माता कर्मा मंदिर में सम्पन्न हुआ। यहाँ महाआरती पश्चात् प्रसादी वितरण किया गया। जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, महासचिव यशवंत साहू, सचिव लीलाराम साहू, तहसील अध्यक्ष रोहित साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष नीलमणी साहू ने बताया कि प्रतिवर्ष चैत्र कृष्णपक्ष पापमोचनी एकादशी को हमारे साहू समाज की आराध्यदेवी भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई जाती है जो इस वर्ष 5 अप्रैल को है और इस दिन सामाजिकजनों के साथ क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि, खुशहाली की मंगलकामना करते हुए पूरे धमतरी जिले में प्रत्येक गांव में एक साथ कर्मा जयंती मनाई जाएगी। तहसील शहर धमतरी में परिक्षेत्र स्तर पर धूमधाम से शोभायात्रा निकालते हुए कर्मा जयंती का आयोजन किया जायेगा। हटकेशर एवं सोरिद-जोधापुर परिक्षेत्र के द्वारा घड़ी चौक में संध्या 7.30 बजे सर्वसमाज के साथ मिलकर भक्त माता कर्मा की महाआरती की जाएगी। बाइक रैली का विभिन्न सामाजिक संगठन व राजनीतिक संगठन से जुड़े सदस्यों ने स्वागत किया।
रैली में जिला साहू संघ धमतरी के उपाध्यक्ष तोरण साहू, केकती साहू, कोषाध्यक्ष गणेशराम साहू, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक रंजना साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू, पूर्व जिला महासचिव विजय साहू तहसील उपाध्यक्ष विजयगौतम साहू, चंद्रभागा साहू, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चन्द्रकला साहू, तहसील अध्यक्ष भगवती साहू, देहुति साहू, निर्मला साहू, पूर्णिमा साहू, मंजूषा साहू, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पवन गजपाल, भागवत साहू, सेवक साहू, राजेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, उपेंद्र साहू, डीपेंद्र साहू, लक्ष्मण साहू, डॉ.भूपेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, मनोज साहू, पुष्पेंद्र साहू, तहसील शहर धमतरी सचिव डॉ. रामकुमार साहू, रामेश्वर साहू, लक्ष्मीनाथ साहू, निर्मल साहू, गिरीश साहू, होरीलाल साहू, ब्रजेश साहू, भागेश हिरवानी, प्रवीण साहू, किशनलाल साहू, पुष्पलता साहू, हामेश्वरी साहू, रंजना साहू, लता साहू, भूमिका साहू, देवेंद्र साहू, ललित साहू, प्रवीण साहू, पुरषोत्तम साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष ईश्वर साहू, नीलमणि साहू, मदन लाल साहू, पितांबर साहू, दिलेश साहू, राजेंद्र साहू, नारायण साहू, वार्ड अध्यक्षगण अशोक साहू, शिवाजी साहू, बंसीलाल साहू, मुरारीलाल साहू, हुमेन्द्र कुमार साहू, वेदप्रकाश साहू, बलिराम साहू, केआर बांकडे, महेश साहू, भूषणलाल साहू, हुमेन्द्र साहू, ललित कुमार साहू, शरद कुमार साहू, संतोष साहू, समय लाल साहू, जितेंद्र साहू, सुखराम साहू, गंगाप्रसाद साहू, अलख साहू, कोमल साहू, हेमलाल साहू, प्रीतिबाला साहू, महेश साहू, वीरेन्द्र साहू, गणेशप्रसाद, दुर्वासा, सीताराम, एवं जिला, तहसील, परिक्षेत्र, वार्ड के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिला साहू संघ के महासचिव यशवंत साहू, सचिव लीलाराम साहू, तहसील साहू समाज धमतरी के अध्यक्ष रोहित कुमार साहू एवं महामंत्री रामकुमार साहू ने आभार व्यक्त किया।