विवेकानंद वार्ड मे महापौर विजय देवांगन एवं राजेश ठाकुर की उपस्थिति मे वरिष्ठजनो के हाथों हुआ सीसी रोड का भूमि पूजन
शहरवासियो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता-विजय देवांगन
धमतरी.. विवेकानंद वार्ड गली नं.5 मे कांति साहू घर से अनिल वाधवानी घर होते योगिता साहू घर तक रोड काफी क्षतिग्रस्त था.सी सी रोड निर्माण की मांग वार्ड वासियों एवं वार्ड पार्षद सुशीला तिवारी के द्वारा वर्षों से लगातार की जा रही थी। महापौर विजय देवांगन ने जनता के वादे को निभाने के लिए बुधवार को सीसी रोड( अनुमानित लागत राशि- 23 लाख) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी,वार्ड पार्षद सुशीला तिवारी,पार्षद सोमेश मेश्राम,विजय मोटवानी, सूरज गहेरवाल एवं वीणा संजय देवांगन,वार्ड के वरिष्ठ एम.एल सोनी,भजन लाल काकरा,योगिता साहू,कांति साहू एवं वार्ड वासियों के हाथो किया गया। शहर के चौमुखी विकास के साथ साथवार्डवासियो ने आभार व्यक्त किये।
महापौर ने कहा कि उक्त स्थान में जलभराव एवं कीचड़ की स्थिति उबड़ खाबड़ और कच्चा मार्ग होने कारण निर्मित हो रही थी इसलिए जो पानी भरता है इस मार्ग में सी सी रोड के निर्माण हो जाने से वार्ड वासियों और आने जाने वालों को राहत मिलेगा साथ ही इस जगह में पानी भराव की स्थिति कम हो जायेगी ।ड्रेनेज सिस्टम सुधारने का जो नगर निगम का प्रयास है उसके अंतर्गत इस सीसी रोड की स्वीकृति प्रदान की गई है जो तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ होगा जिसकी आज भूमि पूजन की गई है आगे कहा कि संपूर्ण रोड नाली निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत कराया जा रहा है,जिससे यहां के रहवासियों को जल भराव मे कमी आयेगी।महापौर श्री देवांगन ने आगे कहा कि शहर के लोगो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का काम प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। इस दौरान वार्ड इंजीनियर नमिता नागवंशी,वेद प्रकाश साहू,योगेश्वर साहू,डां.संजय साहू,डॉ.तिवारी, हिम्मत साहू,गोलू पटेल,धनेश्वरी, चंद्रशेखर आदि उपस्थित थे.