पूर्व विधायक रंजना साहू को तीजा लेने पहुंचे सारंगपुरी के ग्रामीण
धमतरी । ग्राम सारंगपुरी में माता-बहनों के सम्मान के लिए तीजहारिन सम्मान समारोह एवं करूभात महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना साहू रही। सारंगपुरी के ग्रामीण सर्वप्रथम परंपरा अनुसार अपनी बेटी रंजना साहू के घर तीजा लेने पहुंचे। बेटी धर्म का पालन करते हुए करुभात के दिन रंजना साहू ग्राम सारंगपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि तीजा का पर्व सनातन परंपरा की एक अभूतपूर्व पर्व है, जिसमें बहन-बेटियों का मायके के प्रति स्नेह छिपा होता है। तीजा के पर्व का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहते हैं। पार्वती और महादेव की उपासना का यह पर्व सह-अस्तित्व की भावना को प्रगाढ़ करता है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व विधायक रंजना साहू भी गांव की बेटी है, इसलिए प्रतिवर्ष उन्हें तीजा लेने पहुंचते हैं। इस अवसर पर जिपं सदस्य कविता बाबर, दर्री सरपंच गीतेश्वरी साहू, रितिक यादव, लता अवनेंद्र साहू, रामकुमार यादव, जोहत राम नेताम, खोवा राम साहू, देवेन्द्र निषाद, उनेंद्र साहू, धानसिंग कंवर कैलाश साहू, गोपेश्वर यादव, धन्नू राम जांगड़े, नोगेंद साहू, पोखन साहू, लीला राम यादव, पुनेश्वर सेन पी्तम सोनकर, सतरुपा नेताम, भुनेश्वरी निषाद, सबीता साहू, जामिन, अंजनी, रेश्मि नेताम, धनेश्वरी साहू, यशोदा साहू, कृष्णा नेताम, सखाराम धुव, हनीफ ख़ान, आशाराम राम यादव आदि उपस्थित रहे।