शांति व सौहाद्रपूर्ण तरीके से गणेशोत्सव मनाने हेतु कुरुद में हुई शांति समिति की बैठक
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरुद में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक मे नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक रमेशर साहू, एसडीएम दीनदयाल मंडावी, एसडीओपी रागिनी मिश्रा, नायब तहसीलदार दुर्गेश सिंह, थाना प्रभारी अरुण साहू ने कुरुद नगर के सार्वजानिक गणेशोत्सव समितियों के सदस्यो को गणेश पूजन, गणेश पंडाल मे भक्ति भाव पूर्ण माहौल रखते हुए विसर्जन झांकी के दौरान समस्त नियमो को ध्यान मे रखकर गणेश उत्सव को सौहाद्र्रपूर्ण मनाने की बात कही। शुक्रवार को कुरुद थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक मे गणेशोत्सव समिति के सदस्यों से कार्यक्रम की रूपरेखा सहित सभी प्रकार की जानकारी ली। अधिकारियो ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में गणेश पूजा और विसर्जन झांकी का आयोजन हो। स्वागत मंच सड़क से 10 फीट दूरी में बनाए ताकि दर्शनार्थियों को कोई दिक्कत ना हो एवं समिति के समस्त पदाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि एक रूट में क्रमवार झांकी निकाले तो किसी प्रकार की कोई व्यवधान नहीं होगा। कहीं भी किसी प्रकार से किसी को भी ठेस ना पहुंचे और शांति भंग न हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखें। समिति के सदस्यों ने बताया कि 7 सितंबर को पूरे विधि विधान के साथ पंडाल में गणेश प्रतिमा की स्थापना होगी। जिसमे कुरुद नगर में बड़े बड़े पंडाल बनाये गए है जहां आकर्षक और सुन्दरतम गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके बाद 16 सितंबर को झांकी निकालकर प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। शांति समिति की बैठक मे पूर्व नपं उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, विजय केला, मनोज अग्रवाल, गणेश साहू, अजय केला, मूलचंद सिन्हा, अनुराग चंद्राकर, श्रवण कुमार, दीपक साहू, अनुशासन आमदे, दिवाकर चंद्राकर, गोलू सिन्हा, आदि उपस्तिथ थे। कुरुद नगर क़े समस्त सार्वजानिक गणेशोत्सव समितियों क़े सदस्यो से एसडीएम श्री मंडावी ने कहा कि सभी सदस्य वालेंटियर की तरह पुलिस और प्रशासन क़े सहयोग क़े साथ कार्य करें ताकि सारा शहर शान्तिमय पूर्ण यह उत्सव मनाये। किसी भी प्रकार क़े बाहरी लोगो अथवा असामाजिक तत्वों की किसी भी हरकत या इरादों से कुरुद पुलिस को तत्काल अवगत कराये।