पैसा वापस नहीं गया है राजनैतिक द्वेष वश कार्यों को निरस्त कराया गया है — कांग्रेस पार्षद
कलेक्टर से भेंटकर कांग्रेसी पार्षदो ने की कार्यों को पुन: स्वीकृति दिलाने की मांग
धमतरी। कांग्रेस पार्षदों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष और पार्षद जो रायपुर जाकर पूर्व के स्वीकृत कार्यों को निरस्त करवा रहे हैं आने वाले समय में शहर की जनता इस बात का जवाब देगी यदि यह शहर का विकास चाहते हैं तो पूर्व की स्वीकृत कार्य को निरस्त करने की बजाए नया कार्य स्वीकृत करने के लिए प्रयास करते लेकिन ये नया कार्य को स्वीकृत कराने में कोई भी रुचि नहीं ले रहे हैं और ऊपर से पुराने कार्यों को निरस्त करवाने में लगे हुए हैं। यही इनका असली चेहरा है ये शहर में झूठ बोल कर झूठ को सच बनाने का प्रयास करते हैं। लोगों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि नगर निगम से आठ करोड़ रुपया वापस चला गया है जो सरासर झूठ है कोई रुपया वापस नहीं गया है वे अपने द्वारा किए गये कृत्य को छुपाने के लिए इस प्रकार की बात कर रहे हैं। इनका आरोप है कि इस कार्य को प्रारंभ नहीं कराने पर कार्य को निरस्त किया गया जो कार्य को निरस्त किया गया है उसमें 80 पर्सेंट का कार्य का वर्क आर्डर अभी 15 दिन के अंदर जारी हुआ किस नियम के तहत 15 दिन पूर्व जारी हुए वर्क आर्डर के कार्यों को निरस्त किया जा सकता है यह केवल और केवल राजनीतिक द्वेष वश किया गया कार्य है। कांग्रेस के समस्त पार्षद जि़लाधीश से मिलकर सारी बातों से अवगत कराया बताया गया कि पैसा वापस नहीं हुआ है इनके द्वारा कार्यों को निरस्त कराया गया है जिस पर जि़लाधीश से निवेदन किया गया है कि इन कार्यों की पुन: स्वीकृति दिलाने की मांग किया गया इस अवसर पर पार्षद राजेश ठाकुर,राजेश पांडेय,केंद्र कुमार, दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, आवेश हाशमी,रूपेश राजपूत,सूरज गेहरवाल, कमलेश सोनकर,नीलू पवार, पूर्णिमा रजक, राही यादव,ज्योति वाल्मीकि, सरिता कंवर उपस्थित रहे ।