टैक्स ऑडिट एवं जीएसटी विषय पर सेमिनार का सफल आयोजन, प्रैक्टिकल इश्यूज एंड रीसेंट चेंजस इन टैक्स ऑडिट विषय पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

धमतरी- टैक्सेशन ऑडिट क्वालिटी रिव्यू बोर्ड, आईसीएआई द्वारा आयोजित तथा रायपुर शाखा एवं इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में टैक्स ऑडिट एवं जीएसटी विषय पर अर्धदिवसीय सेमिनार का सफल आयोजन साहेब रेस्टोरेंट एवं गार्डन, धमतरी में किया गया।सेमिनार का शुभारंभ सीए ललित लुंकड़, कार्यक्रम संयोजक, द्वारा किया गया। उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों एवं सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन मोहित लुंकड़ द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी ऊर्जा, सहजता और आत्मीयता से पूरे सत्र को रोचक एवं यादगार बनाया।कार्यक्रम के सह-संयोजक सीए सुधीर ठाकुर एवं सीए अभिषेक पारेख रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत राजकीय अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया, और आईसीएआई के मोटो के साथ संस्थान के आदर्श वचनों को नमन किया गया। ।मुख्य वक्ता सीए पंकज शाह, केंद्रीय परिषद सदस्य , आईसीएआई, ने प्रैक्टिकल इश्यूज एंड रीसेंट चेंजस इन टैक्स ऑडिट विषय पर अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने धमतरी में बड़ी संख्या में उपस्थित प्रतिभागियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और आयोजन की सराहना की।इस सत्र की अध्यक्षता सीए मुकेश जैन (बालोद) ने की।
दूसरे तकनीकी सत्र में सीए विकास गोलछा, अध्यक्ष – रायपुर शाखा एवं राष्ट्रीय जीएसटी फैकल्टी, ने बर्निंग इश्यूज एंड रीसेंट चेंजस अंडर जी एस टी विषय पर विस्तृत जानकारी दी।इस सत्र की अध्यक्षता एडवोकेट बी. एल. जैन ने की।अपने संबोधन में सीए विकास गोलछा ने धमतरी जैसे सक्रिय केंद्र में हर तिमाही एक सेमिनार आयोजित करने का सुझाव दिया, जिसे उपस्थित सी ए सदस्यों ने अत्यंत उत्साह से स्वीकार किया।कार्यक्रम में सीए रश्मि वर्मा, उपाध्यक्ष – रायपुर शाखा ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।दोनों सत्रों के उपरांत सत्राध्यक्षों द्वारा सारगर्भित टिप्पणियाँ दी गईं तथा सभी वक्ताओं एवं सत्राध्यक्षों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का समापन सीए आयुष माहेश्वरी द्वारा सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया। अंत में उपस्थित सदस्यों के लिए हाई-टी का आयोजन किया गया।


