जोहार नाइट कार्यक्रम मे अतिथि क़े रूप मे उपस्थित रहे विधायक अजय चंद्राकर,नपा अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर सहित गणमान्य नागरिक

कुरूद-गाडाडीह मे जोहार नाइट कार्यक्रम के शुभारंभ मे भानु चंद्राकर अतिथि क़े रूप मे सम्मिलित होकर आयोजकों और भागीदारी निभाने वाले कुरूद वासियों को बधाई दिये,.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय चन्द्राकर विधायक कुरूद ने जोहार नाइट का शुभारंभ करते हुए नवाचार के लिए बधाई दिये, आयोजको को अच्छे प्रयास के लिए तारीफ़ किये, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ज्योति भानु चन्द्राकर अध्यक्ष नगरपालिका कुरूद ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कुरूद में फैमिली आयोजन के लिए ऐसे ही कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे दिनभर व्यस्तता में रहने वाले वाले लोग अपने फैमिली को इन आयोजन के माध्यम से सपरिवार समय दे सके, विशिष्ट अतिथियों मे न.प कुरूद के पूर्व अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, प्रतिभा अजय चन्द्राकर, सीमा कोष्टा, रीता चन्द्राकर, वरिष्ठ नागरिक शिव प्रताप ठाकुर, अशोक पवार, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर के करकमलों से जोहार नाइट का शुभारंभ किया गया, इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ के स्टार कलाकार अनिकृति चौहान, डिलेश साहु, सन्नी शर्मा सहित अन्य कालाकार जोहार कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए, नगर के गणमान्य नागरिकों सहित मिडिया के सदस्यों जोहार कार्यक्रम के आयोजकगण बादल चन्द्राकर, श्रीमती तमन्ना-शिखर चन्द्राकर, विक्रांत ठाकुर, करण चन्द्राकर मौजूद रहे.