सोनकर समाज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनी अनिता सोनकर
शिक्षा- संस्कार को बढ़ावा देकर समाज को संगठित करने की ली शपथ
धमतरी – सोनकर समाज के महिला प्रकोष्ठ का विधिवत नई कार्यकारिणी का गठन किया गया हैं। सोमवार को सोनकर समाज भवन में नवमनोनीत पदाधिकारियों की घोषणा की गई। वही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने शिक्षा और संस्कार को बढ़ावा देकर समाज को संगठित करने की शपथ ली।सोनकर समाज के जिला अध्यक्ष संतोष सोनकर ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनीता सोनकर,उपाध्यक्ष रुखमणी सोनकर,सीमा सोनकर,सचिव सरिता सोनकर,सह सचिव हेमलता सोनकर,कोषाध्यक्ष गणेशी सोनकर,उप कोषाध्यक्ष नंदिनी सोनकर,मीडिया प्रभारी दुर्ग सोनकर,रानू रश्मि सोनकर समेत उनकी पूरी कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण किया।संरक्षक यशोदा सोनकर ने कहा महिलाओं का जागृति होना अच्छा संकेत है। महिलाएं जागृत हो गईं तो समाज के उन्नति की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में समाज को और अधिक काम करने की जरूरत है।अखिलेश सोनकर ने कहा समाज ने अपने संगठन का विकेंद्रीकरण भी किया है। समाज की मातृ शक्ति को एकजुट कर सामाजिक रचनात्मक कार्यों में सक्रिय करना सराहनीय पहल है।इस अवसर पर सलाहकार रुखमणि काशीराम सोनकर,चंचल सोनकर,सरस,घणेश्वरी, विशेष आमंत्रित सदस्य किरण,मनीषा, रुखमणी हरि सोनकर,ज्योति सोनकर, सोनकर समाज के पदाधिकारी प्रीत सोनकर, रामेश्वर सोनकर,धनेश सोनकर,धनीराम सोनकर,काशीराम सोनकर,रामेश्वर सोनकर,दिनेश सोनकर आदि मौजूद रहे।