Uncategorized

जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण 7 अगस्त से

टीकाकरण के संबंध में स्वास्थ्य अमले का प्रशिक्षण सम्पन्न

धमतरी. को-विन प्लेटफार्म की सफलता के बाद भारत सरकार ने अब पूरे राज्य में नियमित टीकाकरण के लिए यू-विन नामक सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यू.आई.पी.) को डिजिटल बनाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कार्ड ले जाने, अगली खुराक पर नजर रखने की जद्दोजहद जैसी परेशानियां खत्म हो जाएंगी। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए यू-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। यू-विन प्लेटफार्म का उपयोग प्रत्येक गर्भवती महिला को पंजीकृत करने, उनके प्रसव के परिणाम को रिकॉर्ड करने, प्रत्येक नवजात शिशु के जन्म को पंजीकृत करने, जन्म खुराक देने एवं उसके बाद सभी टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा। यू-विन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को नेमबेस्ड ट्रेकिंग किया जा सकेगा तथा समय पर पात्र लाभार्थियों को टीककरण करने में सहायता मिलेगी। इस प्लेटफार्म से लेफ्टआउट-ड्रॉपआउट शिशुओं की संख्या को कम किया जा सकेगा। साथ ही यू-विन के माध्यम से टीकाकरण के तुरंत बाद डिजिटल सर्टिफिकेट जारी हो जाता है।

इस संबंध में गत दिनों स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को राज्य कार्यालय के विशेषज्ञ दल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. मंडल ने बताया कि जिले में 07 अगस्त से शुरू होने वाले मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण इसी यू-विन प्लेटफार्म पर किया जाएगा। यू-विन पर गर्भवती महिला तथा शिशुओं का रिकार्ड ऑनलाइन उपलब्ध होगा। वर्तमान में टीकाकरण का रिकार्ड कागजी दस्तावेज में रखा जाता है। उन्होंने बताया कि यू-विन एप्प के उपयोग से वैक्सीन पूरा होने पर सर्टिफिकेट आनलाईन कहीं भी कभी भी डाउनलोड किया जा सकेगा। इसे डिजिटल लॉकर में भी रख सकते हैं। इस एप्प के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को टीकाकरण कार्ड आयुष्मान भारत खाते के पहचान पत्र से भी जुड़ेगा। सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास से डेटा मौजूद होगा। इससे एक टीका किसी अस्पताल में लगने के बाद दूसर टीका राज्य के किसी अन्य अस्पताल में लगवाया जा सकता है। वैक्सीनेशन का एप्वाइंटमेंट भी ऑनलाईन होगा, जिससे जच्चा एवं बच्चा को वैक्सीनेशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पडेगा। अगले टीकाकरण की तारीख का एलर्ट भी रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आएगा। साथ ही वैक्सीनेशन की बुकिंग भी हितग्राही स्वयं यू-विन के माध्यम से uwinselfregistration.mohfw.gov.in वेबसाईट पर जाकर कर सकते हैं। शिशुओं के वैक्सीनेशन बुकिंग करने के लिए पालक को पहले स्वयं को पंजीकृत करेंगे, उसके बाद शिशु का रजिस्ट्रेशन होगा।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!