महापौर की उपस्थिति में विंध्यवासिनी वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन
धमतरी. विध्यवासिनी वार्ड में सामुदायिक भवन 25 लाख के लागत से निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा पाठ कर महापौर विजय देवांगन,वार्ड की नारी शक्तिया,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद एमआईसी सदस्य कमलेश सोनकर,केंद्र कुमार पेंदरिया,राजेश पांडे,पार्षद दीपक सोनकर,महामंत्री आलोक जाधव, ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा के विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.महापौर देवांगन ने कहा कि परेशानियों को देखते हुए हमने पूरा शहर में 9 सामुदायिक भवन 25 – 25 लाख का बनाने का निर्णय लिया है इन भवनों में उन्हें बहुत ही कम दर पर यह भवन उपलब्ध हो पाएगा उनसे केवल मेंटेनेंस के रूप में एक छोटी रक़म ली जाएगी ताकि इन भवन का देख रेख और मेंटनेंस हो सके से इस प्रकार से प्रत्येक 4-5 वार्डों के लिए एक सामुदायिक भवन पूरे शहर भर में उपलब्ध रहेगा सभी मध्यम वर्गीय परिवार या ग़रीब परिवार इन भवनों का उपयोग कर अपने घर में विभिन्न प्रकार के आयोजन के लिए उपयोग करेंगे.इस दौरान इंजिनियर लोमश देवांगन,मुकेश देवांगन,भुनेश प्रजापति,दानेश्वर सेन,गोविंद प्रजापति,शिवकुमार निर्मलकर आदि उपस्थित थे।