रामधुनी में राम के नाम के गुणगान से गांव भक्तिमय हो जाता है – रामू रोहरा
धमतरी। ग्राम बागतराई में समस्त ग्राम वासियों एवं जय बजरंग मानस मंडली के तत्वावधान में रामधुनी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि रूप में पहुंच कर समस्त ग्राम वासियों से मुलाकात किये । भगवान रामचंद्र जी की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर रामधुनी में राम नाम का श्रवण किये अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आपके ग्राम बागतराई में यह रामधुनी कार्यक्रम विगत कई वर्षों से हो रहा है यह सौभाग्य की बात है रामधुनी केवल एक धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं है बल्कि यह मनुष्य के जीवन को सीख देने वाला है । रामधूनी में जहां भागवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है वहीं माता सीता को पवित्रता दर्शाया गया है ?। रामायण में लक्ष्मण और भरत दोनों का अपने भाई के प्रति अथाह प्रेम दिखाया गया है। रामधूनी के हर एक चरित्र में कुछ न कुछ शिक्षा अवश्य प्राप्त होती है। यदि व्यक्ति रामधूनी को देखने के साथ साथ उससे मिलने वाली सिख का अपने जीवन में अनुसरण करें तो वह एक सफल जीवन व्यतीत कर सकता है ।
रामधुनी में कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण बातें बताया जाता है जिसमें जीवन का सार छिपा होता है। रामायण हमें धैर्य और गंभीर बनने कि सीख देता है। इस कार्यक्रम में अमन राव महामंत्री भाजपा मंडल आमदी, परमेश्वर साहू, बिसौहा राम,भगवती साहू ( सरपंच), अगेश्वरी यादव (उपसरपंच), पुना राम , ध्रुव कुमार साहू, राजेश साहू, चन्द्रहास साहू, नरेन्द्र साहू, बलराम साहू, पंचू राम, झुम्मन लाल,कमलेश साहू, मंगल, अजय,रोशन साहू व ग्रामीण जन उपस्थित हुए।