टॉकिज में पार्किंग की बात पर मारपीट, अवैध कच्ची महुआ शराब विक्रेता गिरफ्तार
9 लोगो पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
धमतरी. सिटी कोतवाली थानान्तर्गत आवेदक राकेश यादव ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि मोटर सायकल क्रमांक सीटी 05 एडी 8830 का चालक व साथी द्वारा देवश्री टॉकिज के पार्किंग स्थल पर मोटर सायकल पार्किंग करवा रहा था तभी आरोपियों ने पार्किंग की बात पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए रखे लोहे की राड से मारपीट कर चोट पहुंचाया है। भखारा थानान्तर्गत आवेदक विसंभर यादव धारा 279, 337, 304 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि उसका बड़ा भाई वेदु उर्फ वेदराम घर से टहलने मार्निंग वॉक पर निकला था जिसे बिजली आफिस भखारा के पास रायपुर की ओर से आ रही अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मगरलोड थानान्तर्गत आवेदक कुमेन्द्र पटेल ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि आरोपी संजु पटेल, अश्वनी पटेल ने उसके पैतृक कृषि भूमि के मेड़ में कब्जा करने के लिए लकड़ा का खुंटा गड़ाकर घेरा किया गया था जिसे कुमेन्द्र पटेल अपने भाईयों के साथ निकाल रहा था तभी आरोपियों द्वारा इसका विरोध करते हुए गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया।
नगरी पुलिस द्वारा कल आरोपी भुनेश्वर नेताम डीहीपारा नगरी के घर आगंन में जांच करने पर घटना स्थल पर अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते मिला। जिसके कब्जे से 4 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 ( ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिला पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक व अपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 8 जून को कुरुद थानान्तर्गत 5, मगरलोड थानान्तर्गत 3 व नगरी थानान्तर्गत 1 व्यक्ति के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।